16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:58 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharSiwanप्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को फेंका

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को फेंका

- Advertisment -

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के शाह टोला रहुआ के पावट में एक युवक शव सोमवार को मिला.गांव में भैंस चराने आए युवकों को एक शव दिखाई दिया. इसकी सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एसआइ अनिरुद्ध कुमार, एएसआइ राजीव कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए. युवक गांव के वैशाखी महतो का 20 वर्षीय पुत्र सतीश महतो बताया जा रहा है. युवक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. मृत युवक के पिता वैशाखी महतो ने बताया कि रविवार की शाम में करीब सात बजे शौच के लिए गया था. जिसके बाद रात्रि में नौ बजे फोन करने पर रिंग हुआ. लेकिन उससे बात नहीं हुई. युवक की बहन ने बताया कि गांव के ही एक लड़की से मेरा भाई मोबाइल पर बात करता था. उसके ही परिवार के लोगों द्वारा हत्या कर फेंक दिया है. युवक का मोबाइल नहीं मिला है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के शाह टोला रहुआ के पावट में एक युवक शव सोमवार को मिला.गांव में भैंस चराने आए युवकों को एक शव दिखाई दिया. इसकी सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एसआइ अनिरुद्ध कुमार, एएसआइ राजीव कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए. युवक गांव के वैशाखी महतो का 20 वर्षीय पुत्र सतीश महतो बताया जा रहा है. युवक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. मृत युवक के पिता वैशाखी महतो ने बताया कि रविवार की शाम में करीब सात बजे शौच के लिए गया था. जिसके बाद रात्रि में नौ बजे फोन करने पर रिंग हुआ. लेकिन उससे बात नहीं हुई. युवक की बहन ने बताया कि गांव के ही एक लड़की से मेरा भाई मोबाइल पर बात करता था. उसके ही परिवार के लोगों द्वारा हत्या कर फेंक दिया है. युवक का मोबाइल नहीं मिला है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें