Bihar Weather: कड़ाके की ठंड में यात्रा करना पड़ा भारी, सीवान से दिल्ली जा रहे ट्रेन यात्री की मौत
सीवान. बिहार में फैलते कोरोना वायरस को लेकर एनडीआरएफ की नौवीं वाहिनी टीम जिले में आपात स्थिति से निबटने के लिए तैनात कर दिया गया है. टीम के कमांडर वीरेंद्र कुमार राठौर के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम 30 मार्च को सीवान पहुंच गयी है. सीवान पहुंचने के बाद एनडीआरएफ की टीम सबसे पहले पुलिस, प्रशासनिक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस को शत-प्रतिशत लागू करने के संबंध में जागरूक कर रही है. गुरुवार को सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टॉफ को टीम के कमांडर ने प्रशिक्षित किया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है. शुक्रवार से एनडीआरएफ की टीम जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों को 10 अप्रैल तक प्रशिक्षित करेगी. कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह होने की स्थिति में एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में भी मदद करेगी.