नामांकन के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन समाप्त हो गया.आखिरी दिन कुल 10 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमें से दो लोगों ने पूर्व में भी एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था.ऐसे में कुल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 20 हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:45 PM

सीवान लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन समाप्त हो गया.आखिरी दिन कुल 10 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमें से दो लोगों ने पूर्व में भी एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था.ऐसे में कुल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 20 हो गयी है .अंतिम दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के समक्ष 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इनमें राष्ट्रीय लोकजन पार्टी सत्य के आशीष कुमार पाठक, राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी से प्रमोद कुमार ,स्वतंत्र समाज पार्टी से परमानन्द प्रसाद ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.वही निर्दलीय रवींद्रनाथ शुल्क,,सुशील कुमार,अवनीत कुमार,माधुरी पाठक,दारोगा सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वही पूर्व में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके बसपा के दिलीप कुमार सिंह व प्रकाश मणि तिवारी ने भी 1 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया पहले 12 ने किया था नामांकन सीवान सीट के लिए अबतक एक दर्जन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा दखिल किया है.इनमें एनडीए से जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा,इंडी गठबंधन से राजद के अवध बिहारी चौधरी,,बसपा से दिलीप कुमार सिंह,राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी से महेंद्र सिंह व लोक नायक पार्टी से संजय कुमार साह ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हेना शहाब,जीवन कुमार उर्फ जीवन यादव,राघवेन्द्र प्रसाद खरवार,दिलीप कुमार सिंह व सतेंद्र कुशवाहा,प्रकाश मणि तिवारी व देवकान्त मिश्र ने अपना नामांकन किया है. आज नामांकन पत्रों की जांच ,नौ को नाम वापसी सात मई को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसमे गडबडी पाए जाने पर उनको निरस्त किया जाएगा.उम्मीदवार नौ मई तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते है,9 मई को ही उम्मीदवारों को उनका चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version