मजदूरी करने से इंकार करने पर की मारपीट
नौतन. थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में जब एक दसवीं की छात्रा ने स्कूल जाने का हवाला देते हुए खेत में मजदूरी करने से इंकार कर दी तो लोहे के राड से हमला कर उसका बांह तोड़ दिया.इसके बाद बचाने आये पिता को भी नहीं बख्शा.हमलावर ने उसकी पैर तोड़ डाली.
नौतन. थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में जब एक दसवीं की छात्रा ने स्कूल जाने का हवाला देते हुए खेत में मजदूरी करने से इंकार कर दी तो लोहे के राड से हमला कर उसका बांह तोड़ दिया.इसके बाद बचाने आये पिता को भी नहीं बख्शा.हमलावर ने उसकी पैर तोड़ डाली. अपना जुबान कटने की बात कहते हुए किशोरी के मां को भी मारपीट कर लहुलुहान कर दिया. 20 अप्रैल की घटना में पीड़ित पक्ष के मंगलवार को थाने में आवेदन देने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही है. पीड़ित अंगौता निवासी रमेश मांझी के पुलिस को दिये गये आवेदन के मुताबिक मेरी 15 वर्षीया बेटी पुजा कुमारी कक्षा 10 की छात्रा है. 20 अप्रैल को विद्यालय जाने की तैयारी में थी.इस बीच गांव का ही एक व्यक्ति यह कहते हुए आया कि चलो गेहूं की कटाई करती है. इस पर पूजा ने स्कूल जाने की बात कहते हुए काम करने से इंकार कर दी. इसी बात पर उक्त व्यक्ति आग बबूला हो गया और घर से लोहे का राड लाया और पूजा को पीट-पीट कर जख्मी कर बांह तोंड दिया. पिता बचाने पहुंचे तो उन्हें भी जख्मी करते हुए पैर तोड डाला. इसके बाद पूजा की मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.