जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सीवान पहुंचे जहां एनडीए के मुख्य कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव 4 जून के बाद स्थायी तौर पर आराम करेंगे. लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार की स्थिति के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा. तब दहशत का माहौल था और शाम 7 बजे के बाद कोई घर से नहीं निकलता था. ऐसा ललन सिंह का कहना है. रोहिणी आचार्य के बयान पर भी ललन सिंह ने पलटवार किया. सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का भी ललन सिंह ने जिक्र किया. नीतीश कुमार के कामों को भी गिनाया.