जले ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नाराज प्रखंड के लकड़ी के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को जले ट्रांसफार्मर के नीचे प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:54 PM
an image

बड़हरिया. जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नाराज प्रखंड के लकड़ी के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को जले ट्रांसफार्मर के नीचे प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है. समाजसेवी मंजर इमाम का कहना है कि भीषण गर्मी में रात गुजरना मुश्किल है और बिजली कंपनी के जेइ केवल आश्वासन दे रहे हैं.वहीं बिजली कंपनी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि ट्रांसफॉर्मर करीब एक सप्ताह बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है. इससे करीब 93 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप है. उपभोक्ताओं में 60 फीसदी लकड़ी दरगाह व 40 फीसदी लकड़ी गांव के उपभोक्ता हैं. बिजली कंपनी के अधिकारियों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. समाजसेवी मंजर इमाम ने बताया कि 2006 में लकड़ी गांव के शेख मुहल्ला में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था,जो आज से करीब एक सप्ताह पूर्व जल गया. उसके बाद उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के जेइ से गुहार लगाना शुरु कर दिया. इधर से केवल आश्वासन मिलता रहा.पहले तो ग्रामीणों ने 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की.उसके बाद अब 63 केवीए का ही ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करने लगे हैं. ट्रांसफार्मर जलने के बाद मुहल्ले के सभी घरों में अंधेरा छा गया है. मंजर इमाम के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में मंजर इमाम, फैज अहमद,वसीम रजा,धुरल अंसारी, राजू मंसूर, निजामुद्दीन ,दानिश अली, प्रिंस, वारिस सहित अन्य उपभोक्ता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version