जिले में 27 इम्यूनाइजेशन कॉर्नर करने लगा काम
जिले के 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वर्चुअल मोड में छपरा के सोनपुर प्रखंड के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से किया. इम्यूनाइजेशन कॉर्नर में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार के टीके लगाये जायेंगे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Siwan-JP-chouk-1024x461.jpg)
संवाददाता,सीवान. जिले के 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वर्चुअल मोड में छपरा के सोनपुर प्रखंड के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से किया. इम्यूनाइजेशन कॉर्नर में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार के टीके लगाये जायेंगे. जिले के सीवान सदर प्रखंड,आंदर,बसंतपुर,भगवानपुर,गोरियाकोठी, हसनपुरा, महाराजगंज और मैरवा में दो-दो, गुठनी में तीन जबकि दरौली,हुसैनगंज,जीरादेई, लकड़ी नबीगंज,रघुनाथपुर एवं सिसवन में एक- एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर खुला है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 12 से 23 माह के 89 प्रतिशत बच्चों द्वारा संपूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा टीकाकरण कार्य में लगे एएनएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है. नवजात को पोलियोंरोधी खुराक पिला कर किया शुभारंभ सदर प्रखंड के नथुछाप और रामपुर एचडब्ल्यूसी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुमार द्वारा नवजात को पोलियों का ड्रॉप पिलाया गया जबकि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत कर इसका उद्घाटन किया गया है.इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद नेसार, डीपीएम विशाल कुमार, डीपीसी इमामुल होदा, डीएमएंडईओ रवि शंकर, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डीआईओ कार्यलय के अशोक कुमार पप्पू, सदर पीएचसी के बीएचएम गुलाम रब्बानी, बीसीएम अर्चना कुमारी, सीएचओ पूजा कुमारी, उपस्थित थे. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण को सुदृढ़ीकरण को लेकर द्वितीय चरण के तहत राज्य के सभी जिले द्वारा चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर विकसित करना है. नियमित टीकाकरण के साथ- साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एचडब्ल्यूसी को विकसित करते हुए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के टीकों से गभर्वती महिलाओं तथा 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को आच्छादित किया जा रहा है. इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर खुला इम्यूनाइजेशन कॉर्नर पहले चरण में जिले के 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर खोले गए थे.इस बार ज़िले के आंदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) छजवा बलिया और सहसराव, बसंतपुर के सरैया श्रीकांत और मोलनापुर, भगवानपुर हाट के मीरजुमला और मोरा, दरौली के टरवा, दरौंदा के जलालपुर और रामगढ़ा, गोरेयाकोठी के हरिहरपुर और मुस्तफाबाद, गुठनी के मैरीटार, गौहरुआ और सोहराई, हसनपुरा के तेलकथू और मंदरापाली, हुसैनगंज के करहनू, जीरादेई के भरौली, लकड़ी नबीगंज के बलडीहा, महाराजगंज के बंगरा और फलपुरा, मैरवा के धमौर और बड़का मांझा, रघुनाथपुर के हरनाथपुर, सिसवन के मेंहदार, सीवान सदर प्रखंड के नथुछाप और रामपुर एचडब्ल्यूसी पर आज से इम्यूनाइजेशन कॉर्नर शुरू हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है