महाराजगंज में जाम की समस्या होती जा रही है जटिल

महाराजगंज बाजार पूरे दिन जाम रहता है .शनिवार को भी सुबह दस बजे लेकर शाम छह बजे तक गाड़ियां रेंगती रहीं. राजेंद्र चौक से रेलवे ढाला पार करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:35 PM
an image

महाराजगंज. महाराजगंज बाजार पूरे दिन जाम रहता है .शनिवार को भी सुबह दस बजे लेकर शाम छह बजे तक गाड़ियां रेंगती रहीं. राजेंद्र चौक से रेलवे ढाला पार करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. लगन की वजह से सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया और जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों को जाम हटवाने के लिए मशक्कत करने पढ़ती है. जाम के कारण बरातियों और दूल्हों की गाड़ियां भी फंसी रही. इस सड़क पर बड़े मालवाहक गाड़ियों का भी दबाव है. इससे भी जाम की समस्या बनी रहती है. जाम इस बाजार की लाइलाज समस्या बन चुकी है. वाहन चालकों को इस बाजार को पार करने में परेशानी झेलनी पड़ती है. किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. बाजार से जब प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती है तब उनके सायरन बजाते हैं और उनके साथ चलने वाले पुलिस कर्मी अन्य गाड़ियों को रोककर रास्ता खाली कर देते हैं. बाजार से बाहर होते ही शायद वे यह भूल जाते हैं कि बाजार में जाम के चलते अन्य लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बाजार की सड़कें अतिक्रमण की शिकार दुकान के सामने व्यवसाइयों ने सड़क का अतिक्रमण कर रखा है.बाजार के सभी पथों में छोटे और बड़े वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं. ठेले और गुमटी भी सड़क पर ही लगे होते हैं. अस्थाई दुकानें भी सड़क पर ही सजती है. ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक है.इतना ही नहीं छोटे वाहनों का अनियंत्रित परिचालन जाम का कारण बनता है. खासकर बाइक सवार एक मिनट भी अपने लेन में चलने को तैयार नहीं होते हैं.ऐसे में सड़क जाम को बढ़ावा मिलता है.बाजार में पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन नहीं होने के चलते भी जाम लगता है. लोग अपने वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा कर देते हैं. जाम को लेकर स्थानीय नागरिकों के द्वारा प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई जाती है. शांति समिति की बैठकों में यह मुद्दा उठता है. हालांकि पुलिस इसको लेकर सक्रिय होती है क्योंकि इसका खामियाजा भी पुलिस को ही झेलना पड़ता है, पर प्रशासन की संवेदनहीनता टूटने का नाम ही नहीं लेती है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के वरीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और मांग की है कि दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि जल्द ही शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version