Siwan News : मंडल कारा में 30 और 31 को कैदियों की होगी स्वास्थ्य जांच

जिले में टीबी रोगियों की खोज और टीबी से होनेवाली मृत्यु को कम करने के साथ ही नये व्यक्तियों को संक्रमित नहीं होने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत 30 एवं 31 दिसंबर को मंडल कारा में स्वास्थ्य कैंप लगाकर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:51 PM
an image

सीवान. जिले में टीबी रोगियों की खोज और टीबी से होनेवाली मृत्यु को कम करने के साथ ही नये व्यक्तियों को संक्रमित नहीं होने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत 30 एवं 31 दिसंबर को मंडल कारा में दो दिवसीय स्वास्थ्य कैंप लगाकर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन, ऊंचाई व पोर्टेबल मशीन से एक्स-रे किया जायेगा. एक्स-रे मशीन की तुलना में बहुत ही कम रेडिएशन की आशंका अल्ट्रा पोर्टेबल एक्सरे मशीन में होती है. जन भागीदारी एवं सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से उच्च जोखिम युक्त जनसंख्या जैसे इलाजरत टीबी रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, विगत पांच वर्षों में इलाज कराये रोगियों में टीबी की पहचान, एचआइवी ग्रसित व्यक्ति, मधुमेह रोगी, 60 वर्ष से अधिक और धूम्रपान और नशा करने वाले व्यक्तियों सहित बीएमआइ वाली कुपोषित जनसंख्या को टीबी स्क्रीनिंग और जांच करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version