ग्रामीणों को मनाने पहुंचे अधिकारी

कचनार पंचायत के शुभहाता गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना के बीच शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंचकर गांव के मतदाताओं की नाराजगी के बारे में जाना

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:18 PM

सिसवन. कचनार पंचायत के शुभहाता गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना के बीच शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंचकर गांव के मतदाताओं की नाराजगी के बारे में जाना. ग्रामीणों की शिकायत है कि कचनार पंचायत के शुभहाता गांव आज भी रघुनाथपुर प्रखंड के गभिरार पंचायत के राजस्व गांव के नाम से जाना जाता है. लेकिन सरकार के नक्शे में यह गांव सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत में आता है. दोनों अलग-अलग प्रखंड होने के कारण गांव के लोगों को सरकारी लाभों से वंचित होना पड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ वर्ष पहले जाति, निवास और आय प्रमाणपत्र सिसवन आरटीपीएस काउंटर से बनता था. लेकिन अब बनना बंद हो गया है. लोगों के आधार कार्ड पर अंकित पिन कोड रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव का है. सबसे ज्यादा समस्या छात्र-छात्राओं की होती है. जब उन्हें सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने होते हैं. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र शिकायत दूर करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया है. बैठक में एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया कि अब शुभहाता के लोगों का आरटीपीएस से संबंधित सभी कार्य सिसवन प्रखंड से पूर्व की भांति होगा तथा लोगों के मांग के अनुरूप अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यहां पुराने बिजली के तार को भी यथा शीघ्र बदलने हेतु विद्युत कंपनी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान करने की बात कही है. इस दौरान सीओ पंकज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, बीसीओ रेयाज अहमद, सिसवन थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version