दोस्त की बहन के घर आये युवक की चाकू से गोदकर हत्या

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के अरूआ में मंगलवार को आयी एक बरात में कार पर सवार कुछ अपराधियों ने कन्या पक्ष की ओर से शादी समारोह में शामिल होने आये एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. एक युवक भी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र हमीदपुर निवासी जगमोहन दुबे का इक्कीस वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार दुबे है. जबकि घायल युवक उसी गांव का जितेंद्र दुबे का पुत्र छोटू कुमार है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:07 PM
an image

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के अरूआ में मंगलवार को आयी एक बरात में कार पर सवार कुछ अपराधियों ने कन्या पक्ष की ओर से शादी समारोह में शामिल होने आये एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. एक युवक भी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र हमीदपुर निवासी जगमोहन दुबे का इक्कीस वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार दुबे है. जबकि घायल युवक उसी गांव का जितेंद्र दुबे का पुत्र छोटू कुमार है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, एसआई अनिरुद्ध कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृत युवक कुंदन कुमार घायल युवक छोटू कुमार की बहन के ननद की शादी समारोह में शामिल होने अरूआ स्थित स्व. रघुनाथ तिवारी के घर आया था. थानाध्यक्ष के सूचना पर एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई. मृतक दो भाई और एक बहन बताया जाता है. छोटा भाई कुणाल कुमार तथा बहन पूजा कुमारी बताई जाती है. मां अनीता देवी का बेटे की मृत्यु की खबर मिलने पर रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद कन्या पक्ष के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं वर पक्ष के लोग कन्या का विदाई रात में ही कराकर चले गये. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. खबर प्रेषित होने तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version