Bihar Weather: कड़ाके की ठंड में यात्रा करना पड़ा भारी, सीवान से दिल्ली जा रहे ट्रेन यात्री की मौत
Crime News बिहार में सीवान के जीबी नगर थाने के गोहपुर गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 7:30 बजे घर के बाहर बैठे एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली मारने के बाद अपराधी जख्मी युवक को अपने साथ लेते गये तथा गांव में ही किसी गुप्त स्थान पर रखकर दो घंटे तक इलाज कराया. घर वालों को जब सूचना मिली, तब जख्मी युवक को घर लाये एवं पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक का नाम सुधांशु कुमार मांझी है, जो जीबी नगर थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव निवासी विनोद कुमार मांझी का पुत्र है. घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा था. तभी गांव का एक युवक आया तथा उसे गोली मार दी. उसने बताया कि गोली मारने के बाद जख्मी हालत में हमलावर अपने साथ लेते गये. उसने बताया कि जब उसे होश आया तब उसने किसी गुप्त स्थान पर अपने को पाया. पास एक मौजूद व्यक्ति से उसने अपनी मां को फोन किया तथा जगह बताया.
उसने बताया कि थोड़ी देर बाद उसकी मां एवं अन्य लोग वहां पहुंचे तथा उसे अपने घर ले आये. परिजनों द्वारा इसकी सूचना दिये जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जख्मी युवक को ले जाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक ने घटना के कारणों के विषय में कुछ भी नहीं बताया. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. जख्मी युवक की हालत चिंताजनक होने के कारण डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से दो खोखा व एक कारतूस बरामद किया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.