छपरा के प्रीतेश व सजल ने गोपालगंज के चितरंजन व सुमन को हराया
हसनपुरा बस स्टैंड के मैदान में चल रहे चौथे जैक बैडमिंटन प्रीमियर लीग अंतर जिला टूर्नामेंट के डबल मुकाबले में सातवें दिन नौ मैच खेले गये.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Siwan-JP-chouk-1024x461.jpg)
सीवान. हसनपुरा बस स्टैंड के मैदान में चल रहे चौथे जैक बैडमिंटन प्रीमियर लीग अंतर जिला टूर्नामेंट के डबल मुकाबले में सातवें दिन नौ मैच खेले गए. ओपन के पहले रोमांचक मैच में छपरा के प्रीतेश और सजल ने गोपालगंज के चितरंजन और सुमन को, दूसरे मैच में गोपालगंज के शाकिर और उमेर ने अमन और शाकिर को, तीसरे मैच में छपरा के आनंद और शुभंकर ने प्रीतेश और सजल को, चौथे मैच में गोपालगंज साकिर और उमेर ने सीवान के कमर और सलमान को हराया. पांचवें मैच में गोपालगंज के चितरंजन और सुमन ने छपरा के आनंद और शुभंकर को, छठे मैच में गोपालगंज के सदाब और अमन ने सीवान के कमर और सलमान को, सातवें मैच में गोपालगंज के आशीष और कुमार तरूण ने चितरंजन और सुमन को, आठवें मैच में गोपालगंज के सदाब और अमन ने सीवान के जफर और गुफरान को एवं नवें मैच में सीवान के जफर और गुफरान ने कमर और सलमान को हराया. कार्यक्रम में अंपायर फिरोज खान, टेक्निकल टीम में तहसीन किब्रिया, डॉ आसिफ हुसैन, गुड्डु, सैयद याकूब, नदीम इसरार, डब्बू खान, मोनाम अहमद, रब्बानी मौजुद रहे. वेटरन सेमीफाइनल का पहला मैच गोपालगंज के आशीष और कुमार तरूण बनाम छपरा के प्रीतेश और उत्तम के बीच खेला जायेगा. दूसरा मैच गोपालगंज के मेघनाथ और अकरम बनाम गोपालगंज के चितरंजन और सुमन के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है