Siwan Crime News: सिवान में दिन दहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या

Siwan Crime News: सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा गांव में जमीन विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 1:07 PM
an image

Siwan Crime News: सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा गांव में जमीन विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. महिला जलील अहमद की 53 वर्षीय पत्नी शमीम जहां हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की संध्या शमीम जहां अपने चारिदवारी का निर्माण करा रही थी.

बाइक सवार दो युवकों ने महिला को मारी गोली

परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम शमीम जहां अपनी चारिदवारी का निर्माण करा रही थी. करीब पांच बजे एक बाइक पर दो युवक आये और शमीम जहां को सिर में गोली मार दिया. लोग गोली की आवाज सुन कुछ समझ पाते कि वे फरार हो गये. परिजनों ने महिला को हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ दो अभ्यर्थी गिरफ्तार, चप्पल में लगाया था डिवाइस

जमीन के विवाद मे हत्या की आशंका

सदर अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया है वह युवक अपनी जमीन होने का दावा कर रहा है. हालांकि उसके घर वाले बहुत पहले ही जमीन बेचकर सीवान में जाकर रह रहे हैं. जिसको लेकर वह एक बार पहले आया था. लेकिन आज आया और गोली मार हत्या कर दिया.

Exit mobile version