13 दिनों में शराब की 10 भट्ठी ध्वस्त

जिले के सराय थाना क्षेत्र के उंखई चंवर अब शराब तस्करों के जोन बन चुका हैं. बीते 13 दिनों में पुलिस ने उंखई चंवर में दो बार छापेमारी की और 10 भट्ठियां ध्वस्त करते हुए तकरीबन दस हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है. सराय पुलिस ने रविवार को चँवर में छापेमारी कर चार भट्ठी और दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:03 PM

सीवान .जिले के सराय थाना क्षेत्र के उंखई चंवर अब शराब तस्करों के जोन बन चुका हैं. बीते 13 दिनों में पुलिस ने उंखई चंवर में दो बार छापेमारी की और 10 भट्ठियां ध्वस्त करते हुए तकरीबन दस हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है. सराय पुलिस ने रविवार को चँवर में छापेमारी कर चार भट्ठी और दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट कर दिया.वही बीते 13 अक्टूबर को छह भट्ठी ध्वस्त करते हुए आठ हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया था. 24 कार्टून देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार संवाददाता,मैरवा. मैरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गस्ती पुलिस ने 24 कार्टून देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बाइक को जप्त कर गाड़ी नंबर की जांच कर रही है. सोमवार की अहले सुबह मैदनिया नहर पुल के समीप से पुलिस ने करवाई की है. पुलिस की जांच में उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब मिला है.जो 24 कार्टून था.इसकी बाजार वैल्यू लगभग एक लाख रुपये बताया जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर मैरवा टोला सकरा गांव का 19 वर्षीय विशाल कुमार और नौतन थाना क्षेत्र के बदली मोड़ क का असलम खान के रूप में हुई. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि 24 कार्टून देशी शराब बरामद किया है. विशेष छापेमारी अभियान जारी है. शराब के साथ चार गिरफ्तार गुठनी. थाना क्षेत्र के तेनुआ मोड़ के नहर चौमुहानी के समीप रविवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया. जहां यूपी की तरफ से आ रहे कार सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. जहां पुलिस को देखकर कार सवार गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने शराब लदी कार सहित चार कारोबारियों को पकड़ लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई जहां 80 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि शराब से भरी जप्त वाहन के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी चंद्रकेश, जगदीशपुर गांव निवासी अरविंद व कन्हैयालाल और प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया हरिशरण गांव निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version