मेजरगंज में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में एक विवाहिता कि संदिग्धावस्था में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:25 PM

मेजरगंज. थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव में एक विवाहिता कि संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि छठु राउत की पुत्रवधु 24 वर्षीय अंजू देवी की गुरुवार की देर शाम मौत हो गयी, जिसे परिजन दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे. अंजू देवी के तीन छोटे बच्चे हैं. जिसमें दो पुत्री व एक पुत्र है. मृतका सुप्पी थाना के मधुरापुर निवासी रामनंदन भगत की पुत्री थी. उसके जहर खाकर आत्महत्या कर लेने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण महिला की आत्महत्या की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले के अनुसंधान के बाद कारण स्प्ष्ट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version