21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:23 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharSitamarhiमेहसौल में गले में फंदा लगाकर महिला ने की सुसाइड

मेहसौल में गले में फंदा लगाकर महिला ने की सुसाइड

- Advertisment -

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया लक्ष्मीनगर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम गले में फंदा लगाकर एक महिला ने सुसाइड कर लिया. मृतका की पहचान शैलेंद्र कुमार की पत्नी प्रतिभा भारती (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह मूल रूप से सहियारा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति से 19 जुलाई को जेल से मिलकर आयी थी. उसके पति किसी मामले में जेल में बंद है. पति से मिलकर आने के बाद महिला काफी परेशानी में दिख रही थी. शुक्रवार की शाम अचानक दरवाजा बंद कर पंखा में रस्सी बांधकर गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. महिला के पुत्र सुजीत कुमार जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला तो पुत्र दरवाजा तोड़कर अपनी मां प्रतिभा भारती को शहर के किसी निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मेहसौल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया लक्ष्मीनगर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम गले में फंदा लगाकर एक महिला ने सुसाइड कर लिया. मृतका की पहचान शैलेंद्र कुमार की पत्नी प्रतिभा भारती (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह मूल रूप से सहियारा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति से 19 जुलाई को जेल से मिलकर आयी थी. उसके पति किसी मामले में जेल में बंद है. पति से मिलकर आने के बाद महिला काफी परेशानी में दिख रही थी. शुक्रवार की शाम अचानक दरवाजा बंद कर पंखा में रस्सी बांधकर गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. महिला के पुत्र सुजीत कुमार जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला तो पुत्र दरवाजा तोड़कर अपनी मां प्रतिभा भारती को शहर के किसी निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मेहसौल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें