वाहनों की ठगी करने वाले दो ठग मधेपुरा से गिरफ्तार
वाहन ठगी के एक मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर आत्मानंद ने मधेपुरा पुलिस के सहयोग से दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. वाहन ठगी के एक मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर आत्मानंद ने मधेपुरा पुलिस के सहयोग से दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में मधेपुरा जिला के कोरिहार गांव निवासी अनिल साह का पुत्र बिट्टु कुमार व भीरखी गांव निवासी अजय यादव का पुत्र दिपक कुमार है. मधेपुरा पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस को बताया है कि दोनों पर विभिन्न थाना में आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. दोनों वाहन ठगी का काम शातिर तरीके से करते थे. दोनों बदमाश वाहन खरीदने या भाड़ा पर लेकर उसे बेच देते थे. डुमरा पुलिस दोनोंं से सख्ती से पूछताछ कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई अन्य मामलों का खुलासा भी होगा. –सीमरा के देवेंद्र यादव के शिकायत पर एक्शन
गत दिन डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव निवासी रामजनम राय के पुत्र देवेंद्र प्रसाद यादव ने अपने बोलेरो वाहन ठगी की शिकायत की थी. थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सब इंस्पेक्टर आत्मानंद को अनुसंधान की जवाबदेही सौंपी थी. श्री आत्मानंद ने मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर दोनों बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ठगी का बोलेरो भी बरामद कर लिया गया.–ठगों ने बताया कि वाहन चोरी हो गई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है