21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:14 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharSitamarhiबाढ़ से परिहार के 12 स्कूलों में पठन पाठन प्रभावित

बाढ़ से परिहार के 12 स्कूलों में पठन पाठन प्रभावित

- Advertisment -

सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में नदियों में उफान से बाढ़ के चलते आमजन पूरी तरह प्रभावित है. खास कर बेलसंड, रून्नीसैदपुर, परिहार, मेजरगंज सुरसंड व सोनबरसा प्रखंड की कई पंचायत जलमग्न है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है. इधर, अत्यधिक पानी से कई प्रखंडों के विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है. हालांकि डीईओ ने इन प्रखंडों के बीईओ को स्कूल में पानी भर जाने से पठन पाठन से प्रभावित बच्चों को सुरक्षित व नजदीक के स्कूल से संबद्ध करने का निर्देश दिया है. हालात यह है कि जिन स्कूलों से संबद्ध किया गया है, वह स्कूल काफी दूर होने के कारण बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है.

— परिहार बीईओ ने डीईओ को की रिपोर्ट

उक्त हालात की जानकारी परिहार समेत अन्य बीईओ ने डीईओ को दी है. परिहार बीईओ पूनम कुमारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित स्कूलों को डीईओ के स्तर से बंद करने का पत्र निर्गत किया जायेगा. परिहार प्रखंड के जिन स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है, उनमें क्रमश: उच्च माध्यमिक विद्यालय, लहुरिया, मवि लहुरिया हिन्दी, प्रावि लहुरिया उर्दू कन्या, प्रावि लहुरिया चौक, प्रावि वासवरिया शेख मुहल्ला, मवि खुरसाहा उर्दू, प्रावि खुरसाहा उर्दू कन्या, प्रावि लपाहा उत्तरवारी टोल, प्रावि, बाड़ा दक्षिणवारी टोल, उच्च माध्यमिक विद्यालय वायां, प्रावि फुलहादा व प्रावि बाड़ा अरबु शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में नदियों में उफान से बाढ़ के चलते आमजन पूरी तरह प्रभावित है. खास कर बेलसंड, रून्नीसैदपुर, परिहार, मेजरगंज सुरसंड व सोनबरसा प्रखंड की कई पंचायत जलमग्न है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है. इधर, अत्यधिक पानी से कई प्रखंडों के विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है. हालांकि डीईओ ने इन प्रखंडों के बीईओ को स्कूल में पानी भर जाने से पठन पाठन से प्रभावित बच्चों को सुरक्षित व नजदीक के स्कूल से संबद्ध करने का निर्देश दिया है. हालात यह है कि जिन स्कूलों से संबद्ध किया गया है, वह स्कूल काफी दूर होने के कारण बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है.

— परिहार बीईओ ने डीईओ को की रिपोर्ट

उक्त हालात की जानकारी परिहार समेत अन्य बीईओ ने डीईओ को दी है. परिहार बीईओ पूनम कुमारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित स्कूलों को डीईओ के स्तर से बंद करने का पत्र निर्गत किया जायेगा. परिहार प्रखंड के जिन स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है, उनमें क्रमश: उच्च माध्यमिक विद्यालय, लहुरिया, मवि लहुरिया हिन्दी, प्रावि लहुरिया उर्दू कन्या, प्रावि लहुरिया चौक, प्रावि वासवरिया शेख मुहल्ला, मवि खुरसाहा उर्दू, प्रावि खुरसाहा उर्दू कन्या, प्रावि लपाहा उत्तरवारी टोल, प्रावि, बाड़ा दक्षिणवारी टोल, उच्च माध्यमिक विद्यालय वायां, प्रावि फुलहादा व प्रावि बाड़ा अरबु शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें