बॉर्डर पर 3120 बोतल नेपाली शराब व स्कार्पियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कचहरीपुर गांव झीम नदी पुल के समीप रविवार की रात्रि

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:26 PM

सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कचहरीपुर गांव झीम नदी पुल के समीप रविवार की रात्रि पिलर संख्या 322/14 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 3120 बोतल 300 एमएल नेपाली देसी सौंफी शराब व एक स्कार्पियो नंबर डीएल 4 सीएनबी 1120 को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव निवासी मुनेश्वर राय के पुत्र राजीव राय के रुप में की गई है. एसएसबी ने जब्त शराब स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया है. कार्रवाई दल में कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला मुख्य आरक्षी अर्जुन रेड्डी, आरक्षी कुमार इन्द्रजीत सुमन, नितेश रंजन, मनीष स्वामी व जुवैद अहमद शामिल थे. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version