दुकान से दो लाख के जेवरात चोरी

देर रात को चोर ने मनीष ज्वेलर्स के दुकान में सेंधमारी कर दो लाख के जेवरात चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:45 PM

परसौनी. परसौनी मुख्य चौक पर सोमवार की देर रात को चोर ने मनीष ज्वेलर्स के दुकान में सेंधमारी कर दो लाख के जेवरात चोरी कर ली. मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने दुकानदार रेवासी निवासी मनीष कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी. डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को जानकारी दी. सोमवार को मनीष कुमार दुकान बंद कर डेरा पर चला गया. देर रात चोर ने ज्वेलर्स की दुकान के बगल में पंचशील होटल के पीछे से आकर होटल का गेट तोड़कर छत पर चढ़ गये और छत की दीवार काटकर अंदर घुस कर ज्वेलर्स के सेफ को काटना चाहा. सेफ नही टूटा, जिस पर चोर ने दराज में रखे सोना चांदी के ज्वेलर्स चुरा कर ले गया. प्रोपराइटर मनीष ने बताया कि ग्राहक के कई जेवरात सामान मरम्मत के लिए आया था, जिसको चोर चुरा ले गये. उसने बताया कि चोरी की लगभग दो लाख रुपये की होगी. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version