पुरनहिया: डीएम पंकज कुमार व एसपी अनंत कुमार राय ने प्रखंड क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. डीएम ने अदौरी पंचायत के चिरैया स्थित मतदान केंद्र संख्या 5 व 6 तथा बैरिया पंचायत के पकड़ी स्थित मतदान केंद्र संख्या 59 व 60 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं से मिलकर मतदान करने में होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली.इन केंद्रों पर पूर्व के चुनाव में मतदाताओं को डराने व धमकाने की सूचना प्रतिवेदित की गयी थी.उक्त प्रतिवेदन के आलोक में डीएम ने मतदाताओं से जानकारी ली.मतदाताओं ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया. डीएम ने मतदाताओं को आधिकाधिक संख्या मे मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही निर्भीक होकर मतदान करने के लिए भी आश्वस्त किया.इस दौरान डीएम ने मतदान से संबंधित जानकारी लेते हुए पूछा कि चुनाव कब होना है,इसकी जानकारी आपको कैसे मिली. मतदाता पर्ची वितरण के बारे में भी मतदाताओं से जानकारी ली. मतदाताओं ने सरकारी कर्मी द्वारा चुनाव संबंधी जानकारी दिए जाने की बात कही. चिरैया गांव में कुछ परिवारों द्वारा सड़क नहीं होने की जानकारी दी गयी. मतदाताओं से मिली जानकारी पर डीएम ने संतोष जताया. साथ ही आरडब्ल्यूडी विभाग से सड़क के संबंध में प्रतिवेदन मांग कर अग्रेतर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी.इस अवसर पर एडीएम कृष्णमोहन सिंह, बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी, थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है