हृदय गति रुकने से उमावि, मुशहरनिया की शिक्षिका की मौत

थाना अंतर्गत बथनाहा बाजार के समीप किराये के घर में रहकर जिले के परिहार प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुशहरनिया में कार्यरत प्रीति कुमारी नामक एक शिक्षिका की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:11 PM

बथनाहा. थाना अंतर्गत बथनाहा बाजार के समीप किराये के घर में रहकर जिले के परिहार प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुशहरनिया में कार्यरत प्रीति कुमारी नामक एक शिक्षिका की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार, मृत शिक्षिका के पति व सूबे के बक्सर जिले के बन्नी गांव निवासी सचिन कुमार द्वारा इस संबंध में यूडी केस दर्ज कराया गया है. इससे पूर्व घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया. बताया कि शिक्षिका बथनाहा बाजार के समीप किराये के एक मकान में रहती थीं और यहां से प्रतिदिन परिहार प्रखंड के उमावि, मुशहरनिया पढ़ाने जाती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version