चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम रायपुर चौक के पास चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम रायपुर चौक के पास चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मैबी गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव दास के पुत्र सुरेश कुमार के रूप में की गयी है. उसके पास से बरामद बाइक बनगांव बाजार बड़वा टोल निवासी राजीव कुमार की है, जो 14 मार्च को चोरी गयी थी. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.