Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला में बम निरोधक दस्ता की तैनाती, बिहार में आतंकी कनेक्शन को लेकर अलर्ट
श्रावणी मेला 2022 को लेकर भागलपुर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. जानिये वजह...
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ssp-1024x576.jpg)
बिहार के विभिन्न इलाकों से हो रही गिरफ्तारी में पीएफआइ कनेक्शन और आतंकी कनेक्शन को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट पर है. श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ और राज्य में उत्पन्न हुए माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
विशेष निगरानी रखने का निर्देश
प्रतिनियुक्त किये गये बलों को भी श्रावणी मेला के दौरान घाटों, धर्मशाला, शिविरों, कांवरिया पथ, जलपान गृह आदि जगहों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. भागलपुर पुलिस की ओर से श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में कई जिलों से मिले अतिरिक्त बलों के साथ साथ वज्र टीम, दंगा नियंत्रण पार्टी और सीआइएटी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बम निरोधक दस्ता पहुंचा सुल्तानगंज
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. श्रावणी मेला में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस मुख्यालय की ओर से मुंगेर जिला से बम निरोधक दस्ता गुरुवार को भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचे. जहां गंगा घाट इलाका सहित कांवरिया पथ, धर्मशाला, जलपान गृह आदि में जांच कर रहे हैं. उन्हें हर समय एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: श्रावणी मेला 2022: सावन में पहली बार जमकर हुई बारिश, कहीं राहत तो कहीं आफत, कांवरिया पथ का जानें हाल…
सुल्तानगंज में कैंप कर रही टीम
टीम को कई हिस्सों में बांट कर प्रतिनियुक्ति की गयी है. टीम अपने सारे यंत्रों के साथ सुल्तानगंज में कैंप कर रही है. उनके आवासन और खानपान की भी व्यवस्था की गयी है. बम निरोधक दस्ता के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी डीएसपी विधि व्यवस्था को दी गयी है.
बता दें कि भागलपुर पुलिस को गृह विभाग से विशेष अलर्ट जारी किया गया है. ऐसी आशंका जताई गयी है कि कांवरियों के वेश में असमाजिक तत्व भीड़ में शामिल हो सकते हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं पिछले दिनों पटना समेत अन्य जगहों से देशविरोधी करतूतों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे लोगों की गिरफ्तारी ने पूरे प्रदेश में लोगों की और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिसके बाद श्रावणी मेला को लेकर अधिक चौकसी बरती जा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan