मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से शुरू होने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर बिहार सरकार की ओर से इस बार गंगा की सफेद बालू बिछाई गयी है. कांवरियों को पैदल यात्रा में कोई तकलीफ नहीं हो और यात्रा सुगम बने इसलिए ये इंतजाम इस बार किये गये हैं. लेकिन वर्तमान में यह बालू कांवरियों के लिए मुसीबत व पीड़ा की वजह बन गयी है. सावन मास से ठीक पहले चलने वाले कांवरियों के लिए कांवर यात्रा एक अग्निपरीक्षा बन चुका है.आइये देखते हैं वीडियो….