CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री ने शिवहर को दी विकास योजनाओं की सौगात, जीविका दीदियों से की मुलाकात
Bihar News: बिहार के शिवहर जिले के सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के शौचालय में नवजात को जन्म देकर उसकी मां फरार हो गयी. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ित एक युवती को लेकर तीन-चार महिलाएं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचीं. इसके बाद कराह रही युवती इमरजेंसी वार्ड के शौचालय मैं गयी.वहीं बच्ची को जन्म देकर फरार हो गयी. शौचालय में नवजात की आवाज सुनकर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार एवं मरीज के परिजन पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ नवजात शिशु को देखा. उसे तुरंत एसएनसीयू में भर्ती किया गया. इस दौरान कोई बच्ची को लेकर सामने नहीं आया. अस्पताल में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं होती रहीं.
इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में मिली नवजात बच्ची
अस्पताल प्रबंधक ने मामले को लेकर बताया कि सुबह सात बजे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में रोती नवजात बच्ची को बरामद किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि नवजात को एसएनसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी व जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे गयी है. जिला बाल संरक्षण इकाई को आगे की कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा जा रहा है.
शिवहर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसी तरह की दूसरी घटना-
बिहार के मुंगेर में एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 8 से 10 दिन के नवजात बेटी को सूखे नाले में रोता-बिलखता छोड़कर चली गयी. वहीं बच्ची को रोता देख वहां की नर्सों ने उसे सीने से लगाया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना सिविल सर्जन तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई को दिया गया. जहां बाल संरक्षण ईकाई की टीम को बच्ची सौंप दिया गया.
पूरी तरह स्वस्थ थी बच्ची
सीएचसी प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि अनुमंडल अस्पताल के नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने नाले में एक अज्ञात महिला ने 8 दिन की बच्ची को छोड़कर फरार हो गई है. जानकारी मिलते ही नवजात बच्ची को नाले से निकाल कर उसका मेडिकल चेकअप किया गया. जिसमें बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी.