बिहार के आरा में सावन के ठीक एक दिन पहले नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम में सरोबर दिखा और नाग-नागिन का प्रेमा लाप करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वही लोगों में सावन और भगवान शिव को लेकर आस्था से जुड़ी चर्चा भी खूब हो रही हैं. और लोग इसे शुभ मान रहें है