मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Sawan 2023: बिहार के मंदिर को 52 शक्तिपीठों में स्थान मिला हुआ है. राज्य के सासाराम से पांच किलोमीटर दूर मां तारा चंडी घाम स्थित है. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामना भगवान पूरी करते है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के चक्र से खंडित होकर माता सती का दायां नेत्र यहीं पर गिरा था. यह जगह तारा चंडी शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है. सावन में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा होती है.