बदलाव. पिछले वर्ष के अनुपात में इस वर्ष पांच से 25 रुपये की हुई वृद्धि प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मलवार गेट एनएच-19 पर स्थित सासाराम टोल प्लाजा पर 31 मार्च को 12 बजे रात के बाद टोल टैक्स में पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक की वृद्धि कर दी गयी. इसकी जानकारी सोमा इंडस वाराणसी औरंगाबाद टोल-वे प्राइवेट लिमिटेड-वाराणसी ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, एक तरफ का कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन का टैक्स 135 रुपये से बढ़ाकर 140, हल्के वाणिज्यिक वाहन, लाइट माल वाहन या मिनी बस का टैक्स 220 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये, ट्रक/बस (दो धुरी) का टैक्स 460 रुपये से बढ़ाकर 470 रुपये, एएमवी/एचसीएम/इएमइ (3-6 धुरी) का टैक्स 720 रुपये से बढ़ाकर 740 व बड़े वाहन (सात या अधिक धुरी) का टैक्स 875 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया गया है. यह टैक्स सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों पर ही लागू होगा. जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा, उन्हें दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा. फास्टैग लगा वाहन अगर एक ओर से पूरा पेमेंट भुगतान कर जाता है और वह वाहन 24 घंटे के अंदर वापस लौटता है, तो उसके फास्टैग से आधा पेमेंट कटेगा. यानी 24 घंटे के अंदर अगर कोई वाहन अप-डाउन करता है, तो डेढ़ गुना पेमेंट ही भुगतान करना होगा. इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के छोटे वाहन 340 रुपये में एक माह आना जाना कर सकते हैं. इसके लिए भी वाहन पर फास्टैग अनिवार्य है.