शिवपुर पंचायत के सरपंच की गोली मार कर हत्या
शिवपुर पंचायत के सरपंच सह बिक्रमगंज सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह (55) की शनिवार की शाम करीब 6.45 बजे उनके ही भतीजे बादल कुमार ने गोली मार हत्या कर दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/file_2024-09-21T17-45-18.jpeg)
बिक्रमगंज. शिवपुर पंचायत के सरपंच सह बिक्रमगंज सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह (55) की शनिवार की शाम करीब 6.45 बजे उनके ही भतीजे बादल कुमार ने गोली मार हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार सिंह बिक्रमगंज से लौटकर घर में कपड़े बदल रहे थे. इस दौरान किसी बात पर बादल से बहस हुई और उसने अपने दादा राधारमण सिंह के नाम से निबंधित लाइसेंसी दोनाली बंदूक से सतीश कुमार सिंह के सीने में दो गोलियां मार दीं. इसके बाद फरार हो गया. पारिवारिक जनों के अनुसार, बादल मानसिक रूप से कमजोर है. उसका इलाज रांची और अन्य मानसिक आरोग्य शालाओं में चल रहा है. इस संबंध में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. घर में मृतक के पिता राधारमण सिंह, उनकी पत्नी और भाई दादुल सिंह हैं. बादल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है