Explainer: सासाराम की भाभीजी को क्यों खोज रही झारखंड की पुलिस, जानें पूरी कहानी
Bihar News: बिहार के सासाराम जिले एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है, जहां पर एक शिक्षक ने तबादला नहीं होने पर सुसाइड कर ली है. पीपरडीह स्कूल के शिक्षक की लाश कैमूर पहाड़ी पर मिली थी. मृतक की पहचान कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपरडीह स्कूल के शिक्षक घनश्याम जयसवाल के रूप में की गयी है. शिक्षक मूलरूप से वाराणसी का रहने वाला था. शिक्षक की संदेहास्पद मौत मामले में शिक्षक की मां नीलम देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा बेटा का तबादला नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या की है.
डिप्रेशन में था शिक्षक
शिक्षक की मां ने पुलिस को बताया कि स्कूल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह नौकरी छोड़ना चाहता था. अक्सर फोन पर यही कहता था कि मेरा अब ट्रांसफर हो जाएगा. लेकिन ट्रांसफर किसी कारणवश रुक गया, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चला गया था. मृतक शिक्षिक घनश्याम मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक स्कूल में ही रहते थे. उपस्थिति बनाने के लिए उसे हर दिन तीन किमी दूर डबुआ घाट पर जाना पड़ता था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
शिक्षक मिलनसार था. उसका गांव के लोगों से काफी मधुर संबंध था. जंगल में रहने के कारण वह दुखी था. हालांकि शिक्षक आत्महत्या किया है या हत्या की गयी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बतादें कि शिक्षक का शव डबुआ मोड़ के सामने पहाड़ पर एक पेड़ पर रस्सी से लटकता हुआ मिला था. वह 2022 से ही पीपरडीह स्कूल में पढ़ा रहे थे. अभी अविवाहित थे. पीपरडीह में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से पीपरडीह स्कूल में कार्यरत शिक्षक पहाड़ पर ऑनलाइन उपस्थिति बनाने गये थे.