Explainer: सासाराम की भाभीजी को क्यों खोज रही झारखंड की पुलिस, जानें पूरी कहानी
तिलौथू. तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के भदसा गांव में शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दसमें यूपी व बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से आये दर्जनों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस प्रतियोगिता में पुरुष पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें पहलवानों के द्वारा पटकनी देने पर ही हार-जीत का फैसला हुआ. इसमें युवा पहलवानों का खासकर दबदबा देखा गया. महिला पहलवानों में कैमूर की सपना ने डुमरी की ब्यूटी पहलवान को तीन मिनट के निर्धारित समय के अंदर महज दो मिनट में ही पटकनी दे दी और विजेता पुरस्कार पर अपना कब्जा जमा लिया. लक्ष्मणपुर की निशा ने सिमरी की सुमन को पटकनी दी. वहीं, पुरुषों के दंगल में यूपी से आये वाराणसी के रंजन ने शैलेश को पटकनी दी. इसके अलावा दीपू बिछिया ने कर्मनाशा के शमशेर को शिकस्त दी. कैमूर के गोविंदा यादव ने यूपी के गाजीपुर के बलिराम को धूल चटायी. शमशेर व दीपू के साथ ही कई दर्जनों पहलवानों के बीच कुश्ती हुई. कुश्ती देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक देर शाम तक डटे रहे. दर्शकों ने जी भरकर कुश्ती का लुत्फ उठाया. रेफरी की भूमिका में आशुतोष यादव, राजेश यादव, व उदय यादव थे, जबकि मंच का संचालन इंस्पेक्टर अनिल यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन गोह विधान सभा के विधायक भीम यादव, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, समाजसेवी लालबाबू यादव, युवा समाजसेवी अजय यादव, तिलौथू हाउस परिवार के युवराज समाजसेवी मोहित सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. अलग-अलग राज्यों से पुरुष तथा महिला पहलवान कुश्ती में दांव पेच आजमाने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान दर्जनों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी दी. मौके पर कुश्ती कोच के अध्यक्ष अजय पहलवान, मुखिया संध के अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व मुखिया जगनारायण सिंह, डॉ बैजनाथ सिंह बटोही, योगेंद्र कुशवाहा, उपेंद्र यादव, पूजा समिति के अध्यक्ष राजू यादव, सुनील यादव, अविनाश यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रभु यादव, छोटन यादव, अभिमन्यु यादव, यदुवंशी सेना के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सीताराम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है