आज से 22 दिसंबर के बीच हल्की बारिश के आसार

सासाराम न्यूज : किसानों को कृषि कार्य में सतर्कता की सलाह

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:37 PM
an image

सासाराम न्यूज : किसानों को कृषि कार्य में सतर्कता की सलाह

बिक्रमगंज.

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर व ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के संयुक्त प्रयास से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 18 से 22 दिसंबर तक बिक्रमगंज व आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. औसतन 2.1 मिलीमीटर वर्षा की भी हल्की संभावना जतायी गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज की प्रभारी डॉ शोभा रानी ने बताया कि किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम के मिजाज के अनुसार कृषि कार्यों में आवश्यक सावधानी बरतें. विशेष रूप से गेहूं, चना, मटर, गोभी, बैंगन और आलू जैसी प्रमुख फसलों की देखभाल के लिए उचित कृषि प्रबंधन जरूरी है. विशेषज्ञों ने किसानों को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अपनी कृषि रणनीति तैयार करने और फसलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है. उन्होंने अपील की कि किसान कृषि विज्ञान केंद्रों और विश्वविद्यालय की ओर से समय-समय पर जारी सलाह का पालन करें, ताकि फसलों की उत्पादकता में वृद्धि हो सके.

फसलों के लिए प्रमुख सुझाव

गेहूं : पिछात बुआई के लिए उन्नत किस्मों जैसे एचडी 3086, एचडी 2967 और डब्ल्यूएच 1105 अपनाएं. सिंचाई के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें.

चना व मटर: चने की बुआई के लिए पीजी-186, केपीजी-59 जैसी उन्नत किस्मों का उपयोग करें. मटर में संतुलित मात्रा में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस उर्वरकों का प्रयोग करें.

गोभी और बैंगन : खरपतवार नियंत्रण के साथ पानी की उचित व्यवस्था बनाये रखें. बैंगन की फसल में कीट नियंत्रण के लिए एक मिलीलीटर कीटनाशक प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.

पशुपालन : ठंड से बचाव के लिए पशुओं को गर्म और सूखे स्थान पर रखें. हरे चारे और पौष्टिक आहार की व्यवस्था करें.

मछली पालन : मत्स्य पालकों को जल का तापमान संतुलित रखने और मछलियों को नियमित आहार देने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version