मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
BPSC: कहते हैं कि पूत का पांव पालने में ही दिख जाता है. अगर दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. इसका ताजा उदाहरण नोनहर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री रिया वर्मा ने पेश किया है. दरअसल, रिया ने बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में ओवरऑल 107वां रैंक हासिल कर गांव और परिवार का मान बढ़ाया है. रिया अब जिला कोषागार अधिकारी बनेंगी.
असफलताओं के बाद भी रिया ने नहीं मानी हार
रिया के चाचा संतोष चंद्रकांत ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ डाल्टेनगंज में रहती हैं. उन्होंने डीएवी स्कूल से 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी से अकाउंट्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद पटना में रहकर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी शुरू की. पिछले वर्ष कुछ अंकों के अंतर से सफलता से चूकने के बावजूद रिया ने अपने हौसले बुलंद रखे और इस बार 69वीं परीक्षा में शानदार सफलता पायी. उनकी इस उपलब्धि ने पूरे परिवार को गौरवान्वित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: इंतजार हुआ खत्म, बिहार को मिलने जा पहला एक्सप्रेस-वे, जोड़ेगा 7 जिला और 19 शहर
रिया की रुचि और परिवार की खुशी
रिया को कविता लेखन, वाचन और मंडल चित्रकला का शौक है. खेलों में बैडमिंटन उनका पसंदीदा है. उनकी सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है. पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह व भाई अमित वर्मा सहित सभी परिजनों का उत्साह देखते ही बनता है. वहीं, गांव के गणमान्य लोगों ने भी रिया और परिवार को बधाई दी है. अब पूरे गांव को उनकी घर वापसी का इंतजार है. परिवार ने उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है.