ट्रक ने स्कूटी चालक महिला को कुचला, मौके पर मौत

एनएच 722 गड़खा-छपरा मुख्य मार्ग मैकी वाजितपुर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को कंटेनर ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:59 PM
an image

गड़खा. एनएच 722 गड़खा-छपरा मुख्य मार्ग मैकी वाजितपुर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को कंटेनर ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतिका अमनौर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी शशी राय के 30 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी है. बताया जाता है कि मृतिका के पुत्र अंकित कुमार गड़खा होस्टल में पढ़ता है. वहीं शुक्रवार को स्कूल द्वारा सूचना दी गयी थी कि रक्षाबंधन को लेकर स्कूल बंद होने वाला है. स्कूल छुट्टी होने को लेकर लीलावती अपने पुत्र को लेने शनिवार को स्कूटी से गड़खा जा रही थी. तभी मैकी वाजितपुर पेट्रोल पंप के समीप 20 चक्का वाला ट्रक कंटेनर महिला को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मृतिका के परिजन को दिया गया. सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. जैसे ही इस घटना की सूचना मृतिका के परिजन को मिला कोहराम मच गया. मृतिका के पति दुसरे देश मे रह नौकरी करते है. यहां पत्नी बच्चों को पढ़ा लिखा रही थी. उसके दो पुत्र और एक पुत्री है. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि ट्रक कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया है और कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version