करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द गांव में बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला नाग पंचमी को लेकर घर में सफाई कर रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:09 PM
an image

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द गांव में बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला नाग पंचमी को लेकर घर में सफाई कर रही थी. इसी दौरान बिजली के तार के सम्पर्क में आ गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक महिला धरहरा खुर्द गांव निवासी सुगन महतो की 51 वर्षीय पत्नी नैना देवी है. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. महिला बिजली के करंट से अचेत गिरी हुई थी और पूरा शरीर झुलसकर काला हो गया था. पति ने घर आने पर आसपास के लोगों को आवाज लगायी और बिजली के तार को काट महिला को निकाला. खबर मिलने पर मजदूरी करने गए बच्चे आये. सूचना पर अमनौर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की तहकीकात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version