Chhapra News : आज क्लोज हो जायेगा वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स का एडमिशन

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सत्र 2024 के अंतर्गत वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन 20 दिसंबर को क्लोज कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:53 PM
an image

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सत्र 2024 के अंतर्गत वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन 20 दिसंबर को क्लोज कर दिया जायेगा. आज संध्या चार बजे तक जेपीयू के पीजी विभागों तथा कॉलेजों के कार्यालय में नामांकन लिया जायेगा. जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए पूर्व में ऑनलाइन अप्लाइ किया था. उन सभी छात्रों को नामांकन का नोटिफिकेशन इमेल के माध्यम से भेजा गया है. जिन छात्राओं को इमेल नहीं मिला है. वह सीधे कॉलेज में पहुंचकर सभी एकेडमिक कागजातों का वेरिफिकेशन कराने के उपरांत शुल्क जमा कर नामांकन ले सकते हैं.

विश्वविद्यालय ने वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन का विकल्प भी दिया है. स्पॉट एडमिशन गत 15 दिसंबर से ही चल रहा है. स्पॉट एडमिशन भी आज क्लोज कर दिया जायेगा. स्पॉट एडमिशन के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेंटर में पहुंचना होगा. जहां जिस विषय में सीट रिक्त है. उस विषय में नामांकन करा सकते हैं. वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि जितने भी वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये गये हैं. उन सभी में सीट उपलब्ध है. जो छात्र-छात्राएं नामांकन करना चाहते हैं. उनके पास आज अंतिम अवसर है. वह संबंधित कॉलेजों या विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेंटर में पहुंचकर नामांकन ले सकते हैं. इसके बाद वर्तमान सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. चुकी वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स का सत्र जुलाई 2024 में ही शुरू करना था. लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो गयी. निदेशक प्रो अजीत ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स छह माह की अवधि की है. ऐसे में जनवरी में पुनः सर्टिफिकेट कोर्स के नये सेशन में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. जबकि वोकेशनल कोर्स का नया सेशन अगले साल जुलाई में प्रारंभ किया जायेगा.

ये है नामांकन प्रक्रिया

पूर्व में अप्लाइ करने वाले छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज या पीजी विभागों में जाकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन करा सकेंगे. जबकि स्पॉट एडमिशन लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेंटर पहुंचना होगा. नामांकन के समय मूल कागजातों के साथ कॉलेज में प्रस्तुत होना होगा. नामांकन फॉर्म के साथ सभी एकेडमिक कागजातों की फोटो कॉपी संलग्न करना अनिवार्य है. कॉलेज में वेरिफिकेशन के बाद ही निर्धारित शुल्क के साथ नामांकन फार्म स्वीकृत किया जायेगा. विश्वविद्यालय के वोकेशनल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही वर्षांत को लेकर विश्वविद्यालय में अवकाश होने वाला है. ऐसे में अब जनवरी के प्रथम सप्ताह में नामांकित छात्रों का इंडक्शन सत्र आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version