छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में मन की समस्या दूर होती नहीं दिख रही है. लगातार अभियान के बावजूद अतिक्रमण समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है. नगर निगम और यातायात के पुलिसकर्मी सड़क को जाम फ्री करने का अभियान चला रही है. नगर निगम और पुलिस जब तक अभियान चलाती है, उस दौरान सब ठीक रहता है. लेकिन अधिकारियों के जाते ही फिर से सड़क का एन्क्रोचमेंट कर लिया जाता है. जो दुकानदार पुलिस को देखते ही अपना सामान समेट लेते हैं वे पुलिस के जाते ही फिर से अपनी दुकान सजा कर बैठ जाते हैं. शुक्रवार को ही नगर निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में साहिबगंज, नगर पालिका चौक, सलेमपुर, डाक बंगला रोड तक अभियान चलाया था. लोगों को सिर्फ हिदायत ही नहीं दी गई, बल्कि उन पर फाइन भी किया गया. इसके बावजूद कोई खास सुधार नजर नहीं आया है. शनिवार को स्थिति जस की तस हो गयी.मोना चौक, साँधा रोड, सरकारी बाजार, गुदरी बाजार मार्केट एरिया के दुकानदारों को अपने दुकान के अंदर ही रहकर दुकानदारी करने की हिदायत दी जाती है. दुकानदारों को सड़क पर और फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने से मना किया गया है, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. फिर से दुकान के बाहर दुकान लगनी शुरू हो गयी है. हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम और यातायात पुलिस लगातार चला रही है पर कोई खास सुधार नहीं आ रहा है. कुछ जगहों पर दुकानों के आगे लगे शेड तो दुकानदारों ने हटा लिये हैं. लेकिन सामान सड़क पर निकालना बंद नहीं किया है. सड़क पर सामान रहने के कारण लोग सड़क पर ही खड़े होकर खरीदारी करने लगते हैं. इस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

कार्रवाई का कोई असर नहीं

नगर निगम के अधिकारियों को देखते ही मुख्य बाजारों और मेन रोड में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है. लेकिन पुलिस के जाते ही स्थिति फिर से सामान्य हो जाती है. ये सब सड़क पर तैनात नगर निगम के राजस्व कर्मी और पुलिस कर्मी के नजरों के सामने होता है. फिर भी ट्रैफिक पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है. अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने का जिलाधिकारी और एसडीएम सदर की ओर से स्पष्ट आदेश है. इसके बाद भी सिर्फ अधिकारियों के सामने ही कार्रवायी होती है. बाद में पुलिस कर्मी सिर्फ दुकानदार को समझा-बुझाकर चले जाते हैं. गुदरी बाजार चौक से लेकर गुदरी में रोड चौक, सलेमपुर से लेकर मोना नीम , साहिबगंज चौक से लेकर करीम चक तक काफी बुरा हाल है. यहां सैकड़ों दुकानें हैं, सभी दुकानों के बाहर अलग से शेड निकाल दिया गया है.

अब होगी कड़ी कार्रवाई

ऐसे दुकानदार जो बार-बार समझाने और फाइन के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं. उनके खिलाफ निगम के अधिकारी अब एफआईआर दर्ज करने के मूड में है. पुलिस फिलहाल दुकानदारों को समझाने का प्रयास कर रही है. अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया जा रहा है, कई दुकानदारों पर फाइन भी किया गया है. इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर निगम अब एफआईआर दर्ज करेगी. शहर की तीन प्रमुख सड़कों पर ड्राइव चलाया जा रहा है. टीम का गठन कर शहर को जाम फ्री करने की कोशिश हो रही है. लेकिन, इसका असर नहीं दिख रहा है. मेन रोड और बरहमपुर से लेकर दरोगा राय चौक का हाल काफी बुरा है. अतिक्रमण अभियान के दौरान यह भी देखा जाता है कि एक तरफ अतिक्रमण हटा है तो दूसरे तरफ पीछे से अतिक्रमण बढ़ाते जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

ऐसे लोगों पर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी. शहर को जाम फ्री बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. सेक्टर वाइज टीम का गठन किया गया है जल्द कार्रवाई सामने देखने को मिलेगा.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त ,छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है