Chhapra News : 14 आपराधिक मामलों में आरोपित अपराधी लालबाबू मियां उर्फ आफताब आलम पकड़ाया
Chhapra News : सारण जिले के कुख्यात अपराधी लालबाबू मियां उर्फ आफताब आलम को नवादा जिले के रजौली थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-20T16-51-52.jpeg)
परसा. सारण जिले के कुख्यात अपराधी लालबाबू मियां उर्फ आफताब आलम को नवादा जिले के रजौली थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया. लालबाबू मियां परसा थाना कांड संख्या 79/24 के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी परसा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी अब्बास मियां का पुत्र है.
लालबाबू मियां पर सारण जिले के विभिन्न थानों में 14 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं. कुख्यात अपराधी पर दर्ज प्राथमिकी इस प्रकार हैं, परसा थाना, कांड संख्या 32/2008, कांड संख्या 46/2009, कांड संख्या 53/2014, कांड संख्या 98/2017, कांड संख्या 187/2018, कांड संख्या 196/2018, कांड संख्या 229/2018, कांड संख्या 198/2018, कांड संख्या 45/2018,कांड संख्या 79/2024, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 316/2018, कांड संख्या 347/2018, गड़खा थाना कांड संख्या 489/2018, मढ़ौरा थाना कांड संख्या 155/2018, गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिले के रजौली थाना पुलिस और एसटीएफ टीम ने लालबाबू मियां को धर दबोचा. इसके बाद उसे परसा थाना लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की गयी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कई अन्य आपराधिक मामलों में सुराग मिलने की संभावना है . गिरफ्तारी के बाद लालबाबू मियां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.हादसे के मामले में कार चालक पर प्राथमिकी
तरैया. थाना क्षेत्र के तरैया बाजार के एक किराना दुकान में अनियंत्रित कार की ठोकर से घायल दुकानदार ने कार चालक पर क्षतिपूर्ति की मांग करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में किराना दुकानदार कृष्णा सिंह ने कहा है कि सुबह में मैं अपने किराना व जेनरल स्टोर की दुकान पर बैठे हुये थे कि एक एक्सयूवी कार चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुये आया और मेरे दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुये मुझे धक्का मार दिया. जिसमें में पैर टूट गया तथा बुरी तरह से जख्मी हो गया. मेरे दुकान में रखे गये दो आइसक्रीम फ्रीज बॉक्स, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी व राशन के सामान लगभग तीन लाख का क्षति हो गया है. घटना के बाद कार व उसके चालक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है