बॉक्सिंग में स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
खेल विभाग व बिहार खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सारण जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बॉक्सिंग खेल का आयोजन स्थानीय राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज में किया गया
दिघवारा
. खेल विभाग व बिहार खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सारण जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बॉक्सिंग खेल का आयोजन स्थानीय राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज में किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से हिस्सा ले रहे बॉक्सरों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर हर किसी की वाहवाही बटोरी और पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया. इससे पूर्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया.श्री सिंह ने अपने संबोधन में बॉक्सिंग खेल के भविष्य पर प्रकाश डाला.
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से करीब डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें एकलव्य एसपी एकेडमी को विजेता एवं सेंट जोसेफ अकादमी व होली ट्रिनिटी मिशन स्कूल को उपविजेता घोषित किया गया. होली ट्रिनिटी मिशन स्कूल की तरफ से बॉक्सिंग के विभिन्न स्पर्धाओं में आयुष, समीक्षा, सूरज, अंतरिक्ष,सन्नी व गोलू ने स्वर्ण पदक,सिद्धि आदित्य राज,अभिराज, साहिल,साहब, सृष्टि और शाहीन अफरोज ने रजत पदक एवं आकाश व रोहित ने कांस्य पदक हासिल किया.आयोजन में दीपक सिंह,रोशन सिंह,आलोक दुबे,खुशी सिंह, अमन, प्रियंका, सुशांत, विनय पंडित व ज्योति सरीखे लोगों ने सराहनीय सहयोग दिया.प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओ में पदक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में होली ट्रिनिटी मिशन स्कूल के प्राचार्य ए.के अंसारी,अब्दुल कादिर व रूपेश यादव सरीखे लोगों ने सम्मानित किया.प्राचार्य मो.अंसारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी करियर की असीम संभावना है.खिलाड़ियों को लक्ष्य केंद्रित कर मनोयोग से खेल पर ध्यान देना चाहिए.ऐसा करने पर खिलाड़ी अपना व क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है