Chhapra News : वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया क्लोज

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया क्लोज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:08 PM
an image

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया क्लोज कर दी गयी है. विश्वविद्यालय ने 30 नवंबर की संध्या तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की थी. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए अप्लाइ किया है. उनके आवेदन फार्म की जांच शुरू कर दी गयी है. दो दिसंबर से नामांकन की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित करनी शुरू कर दी जायेगी. वहीं पांच दिसंबर तक नामांकन की पूरी सूची अपलोड हो जायेगी. इसके बाद छात्र-छात्राएं संबद्ध कॉलेजों में जाकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन करा सकेंगे. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर कोर्स का सिलेबस तथा फी स्ट्रक्चर पहले ही जारी कर दिया गया है. सभी कॉलेजों तथा पीजी विभागों को निर्धारित स्कूल के साथ नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. वहीं नामांकन के दौरान छात्रों को जिन कागजातों को सबमिट करना है. उसकी सूची भी वेबसाइट पर तथा कॉलेजों तथा पीजी विभाग के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दी गयी है. विश्वविद्यालय में पहली बार एक दर्जन से अधिक वोकेशनल तथा सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए अक्टूबर-नवंबर के महीने में अप्लाइ लिया गया था.

इन वोकेशनल विषयों में होगा नामांकन

जेपीयू के विभिन्न कॉलेजों के अंतर्गत बीएमसी, बीबीए, बीसीए, बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन एनवायरमेंटल साइंस, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शन इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर आफ आर्ट्स इन एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन होगा.

ये हैं सर्टिफिकेट कोर्स

छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा, सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्मकांड, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम, सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी आदि विषयों में नामांकन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version