Saran News :यूपी से नाव से आ रही शराब को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर फरार

Saran News : मांझी पुलिस ने मटियार गांव के समीप सरयू नदी से शराब से लदी एक नाव को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 4:55 AM
an image

Saran News : मांझी पुलिस ने मटियार गांव के समीप सरयू नदी से शराब से लदी एक नाव को जब्त किया है. हालांकि शराब कारोबारी नाव छोड़ कर भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने शराब बरामदगी में अब तक आधा दर्जन शराब कारोबारियों की पहचान कर लिया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब के कारोबार उतर प्रदेश से सरयू नदी के रास्ते अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर मांझी पुलिस ने एक टीम बनाकर मटियार गांव के समीप सरयू नदी में छापेमारी की. पुलिस को देखकर शराब कारोबारी शराब से लदी नाव को छोड़कर भाग गये.

पुलिस ने शराब से नदी नाव को जब्त कर लिया. जब्त नाव पर किंगफिसर बीयर की 500 एमएल की 570 बोतल तथा रॉयल स्टेज की 750 एमएल की 40 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की मात्रा 315 लीटर बताया जाता है. पुलिस शराब कारोबारियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में पुअनि नसीम अहमद, पुअनि ओम प्रकाश साह, विपुल कुमार, सअनि पप्पू सिंह सहित जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read : Saran News : बिहार की सभी सीटों पर जनसुराज पार्टी लड़ेगी चुनाव : एमएलसी

Exit mobile version