Bihar News: सारण में नव विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव किया गायब, अब पुलिस कर रही तलाश

Bihar News: सारण में नव विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव गायब कर दिया है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर से फरार है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 9, 2024 11:00 PM
an image

Bihar News: बिहार के सारण जिले में शादी के 19 महीने बाद ससुरालवालों ने नव विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. इसके बाद दामाद ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी ससुराल से भाग गई है, जब मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां पर कहानी कुछ और ही थी. घटना के बाद नव विवाहिता की मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराया है. यह घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव अंतर्गत मुबारकपुर टोला की है. मृतका की पहचान मुबारकपुर टोला निवासी ओमप्रकाश की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है.

जून 2023 में हुई थी शादी

पुलिस को मिली आवेदन में जिक्र किया गया है कि गुड़िया देवी की शादी विगत जून 2023 को सेंदुआरी गांव के मुबारकपुर टोला निवासी शर्मा राय के पुत्र ओमप्रकाश से हुई थी. शादी के बाद छह माह तक ससुराल वालों ने उनकी बेटी को ठीक से रखा था, लेकिन छह माह गुजरने के बाद पति ओमप्रकाश राय, ससुर शर्मा राय, भसुर जितेंद्र राय और इनकी पत्नी ममता देवी उसकी बेटी गुड़िया देवी को दहेज के लिए परेशान और प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद वह अपनी बेटी को अपने घर जलालपुर बुला ली थी. फिर कुछ दिन बीतने के बाद ससुराल वाले उसकी बेटी को बुलाकर अपने घर लेकर गए.

ससुराल से बेटी के भागने की मिली सूचना

मायके वालों ने पुलिस को बताया कि बेटी जब भी फोन करती थी तो ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने की बात कहती थी. विगत 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे के लगभग गुड़िया देवी के पति ने फोन कर कर बताया कि आपकी बेटी घर से कहीं भाग गई है, इस सूचना पर वह और उसके घर वाले दौड़े-भागे जब बेटी के घर पहुंचे, तो वहां ग्रामीणों से पता चला कि सभी ने गुड़िया देवी की हत्या कर लाश को कही गायब कर दिया है. वहीं इस मामले में स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घर से सभी लोग फरार है.

Also Read: Bihar Crime News: मधुबनी में लोजपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की गोलियों से थर्रा गया पूरा इलाका

Exit mobile version