Chhapra News : दाउदपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

Chhapra News : स्थानीय थाना क्षेत्र चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक जेनरल स्टोर में विगत रात बिजली के शॉट- सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिसमें नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:07 PM
an image

दाउदपुर(मांझी) . स्थानीय थाना क्षेत्र चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक जेनरल स्टोर में विगत रात बिजली के शॉट- सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिसमें नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलते हीं बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस बीच दाउदपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन वाहन को भेजा. जिसकी मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. हालांकि तबतक दुकान समेत उसमें रखे सारे सामान जलकर खाक हो चुके थे. घटना से मायूस दुकानदार चमरहियां निवासी श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि दुकान के बगल में स्थित विद्युत पोल से दुकान में आये तार में शॉट सर्किट के कारण आग लगने से दस हजार रुपये नकद समेत करीब साढ़े चार लाख रुपये के सामान को क्षति पहुंची है. धीरे-धीरे कुछ रुपये इकट्ठे कर तथा कर्ज लेकर किसी तरह दुकान किया था. जिससे परिवार का भरण-पोषण चल रहा था. आगलगी की घटना में कई आवश्यक कागजात भी जल गये हैं. घटना के सम्बंध में राजस्व कर्मचारी को जानकारी दे दी गयी है. वहीं बिजली विभाग को भी सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version