बिहार की ये सिंगर राम मंदिर में करेंगी भजन की प्रस्तुति, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद
परसा. प्रखंड के चांदपुरा पंचायत अंतर्गत चांदपुरा दलित बस्ती में गुरुवार की रात एक करकटनुमा घर में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आगजनी में घर के सभी सामान जलकर खाक हो गए. पीड़ित विजय राम ने बताया कि गुरुवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट के कारण अचानक उनके घर में आग लग गयी.
इस घटना में एक बाइक, दो साइकिल, तीन पंखे, गेहूं, चावल, धान, कपड़े, बच्चों के प्रमाणपत्र और बैंक के किस्त भरने के लिए गये लगभग 15,000 रुपये नकद समेत घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. जिसके वजह से इस करारे की ठंड में रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था. आग लगने के कारण पीड़ित परिवार के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि कर्मचारी को मौके पर भेजकर जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए .और उनके पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाए जाये.
हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
अमनौर.
गुरुवार की बीती रात अमनौर बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान में बिजली की शॉट सर्किट से लगे आग से दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी. जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार की बीती रात शॉट सर्किट से निकली आग की लपटे ने दुकान को अपने चपेट में ले लिया. परिजनों व ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग की भयावह स्थिति को देखते हुए इसकी सूचना अमनौर पुलिस को दी गयी. वहीं फायरब्रिगेड को खबर की गयी. सूचना के कुछ देर बाद फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पूरी दुकान जलकर स्वाहा हो गया. अग्नि पीड़ित पशुपति इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान के मालिक कृष्ण मुरारी जायसवाल ने बताया कि आग लगने के कारण लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हो गया है. दुकान सहित दुकान का पूरा सामन जलकर राख हो गयी कुछ भी नहीं बचा. घटना के बाद अमनौर सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी खुशबु कुमारी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है