saran News : दरियापुर में बरात में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट
नाथा छपरा गांव में आयी बरात में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें लड़का व लड़की पक्ष के दो लोग घायल हो गये. घायलों में रोहित कुमार व लड़का पक्ष के ऋषभ कुमार शामिल हैं. दोनों पर चाकू व बेल्ट से हमला किया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/chapra-jn-1-1024x768.jpg)
दरियापुर. नाथा छपरा गांव में आयी बरात में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें लड़का व लड़की पक्ष के दो लोग घायल हो गये. घायलों में रोहित कुमार व लड़का पक्ष के ऋषभ कुमार शामिल हैं. दोनों पर चाकू व बेल्ट से हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि सुरेश राय की पुत्री की शादी थी. डोरीगंज से बरात आयी थी. दरवाजा लगने के समय कुछ लफुआ किस्म के लड़के पहुंच गये. साथ ही अपनी फरमाइश के गीत बजाने को कहने लगे. इसको लेकर लड़का व लड़की पक्ष में विवाद हो गया. फिर मारपीट शुरू हो गयी. इस संबंध में लड़की के पिता सुरेश राय ने गांव के ही 14 लोगों को नामजद कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने वर पक्ष द्वारा लाये सारे गहने को लूट लेने का भी आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज करा पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
मारपीट में तीन महिलाओं समेत पांच घायल
एकमा. एकमा प्रखंड क्षेत्र के भोदसा गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्षों के घायलों क्रमशः विनोद पांडेय, यशोदा देवी, रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, अभिमन्यु पांडेय को लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों के घायलों के द्वारा एकमा थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. अभी तक किसी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है