अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, आज से चलेगी जेसीबी
छपरा नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ किया. पहले दिन फुटपाथ पर लगायी गयीं कई दुकानें हटायी गयीं और 24 घंटे में सभी अवैध दुकानें हटा लेने की चेतावनी दी गयी.
छपरा. नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ किया. पहले दिन फुटपाथ पर लगायी गयीं कई दुकानें हटायी गयी और लगे हाथ चेतावनी भी दी गयी कि यदि 24 घंटे में सभी अवैध दुकानें नहीं हटायी गयीं, तो तोड़ दी जायेंगी और सामान को जब्त कर लिया जायेगा. यानी शनिवार से शहर के कई इलाकों में जेसीबी चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण करने वाले लोगों को दो टूक कह दिया गया है कि निगम के आदेशों का पालन करें, अन्यथा लेने को देने पड़ेंगे. अभियान की शुरुआत होते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. हालांकि दुकानदारों ने कहा कि वो लोग गरीब हैं, अब कहां जाएं. कमाते हैं, तो अपना घर चलाते हैं. सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो. नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा अतिक्रमण महमूद चौक से नारायण चौक जाने वाली सड़क में है. अतिक्रमण के कारण आये दिन इस सड़क पर जाम लग जाता है.