Chhapra News : टेंपो पलटने से चालक की मौत

Chhapra News : घने कोहरे और तेज रफ्तार वाहन के कारण शुक्रवार की सुबह में सोनपुर थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में एक टेंपो पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:54 PM

नयागांव. घने कोहरे और तेज रफ्तार वाहन के कारण शुक्रवार की सुबह में सोनपुर थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में एक टेंपो पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पहलेजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी विकास कुमार 21 वर्ष के रूप में की गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विकास कुमार शुक्रवार सुबह सैदपुर से टेंपो लेकर सोनपुर जा रहा था. कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी. इसी दौरान, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन को बचाने के प्रयास में उनका टेंपो अचानक पलट गया. हादसे के दौरान विकास के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सोनपुर थानाध्यक्ष ने कहा. घटना कोहरे और तेज रफ्तार वाहन के कारण हुई. मामले की जांच जारी है. स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

धुंध और लापरवाही बनी जानलेवा

सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि दृश्यता कम होने पर वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी चाहिये. प्रशासन ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर धीरे चलें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.

गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक लापता, खोजबीन जारी

दिघवारा.

अवतारनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गंगा नदी घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया. युवक के उतारे हुये कपड़ों के गंगा घाट पर होने पर लोगों को उसके डूब जाने का पता चला. ग्रामीणों की सूचना पर सीओ मिट्ठू प्रसाद, अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार व दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह नदी घाट पहुंच स्थानीय गोताखोर को लगवाकर खोज शुरू कराया. मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी. लेकिन देर शाम हो जाने पर एसडीआरएफ की टीम शनिवार को अपना सर्च अभियान चला युवक के तलाश में जुटेगी. अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो निवासी राहुल कुमार बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version