Saran News : छपरा में जिलाधिकारी ने साल के पहले दिन ही स्कूलों की करा दी जांच

जिलाधिकारी ने नये साल के पहले दिन ही स्कूलों की जांच शुरू करा दी. टारगेट में था कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय. जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी को दी गयी थी. इसमें एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, शिकायत प्रभारी और अन्य ऑफिसर शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:00 PM
an image

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने नये साल के पहले दिन ही स्कूलों की जांच शुरू करा दी. इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. टारगेट में था कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय. जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी को दी गयी थी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडलीय लोग, शिकायत प्रभारी और अन्य ऑफिसर शामिल थे. कई जगहों पर तो जिला स्तर के अधिकारी भी पहुंचे थे जिनके द्वारा स्कूलों की जांच की गयी. सभी संबंधित पदाधिकारियों ने संबद्ध विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा छात्राओं की उपस्थिति, भोजन की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

जांच रिपोर्ट को गोपनीय रख होगी कार्रवाई

जांच के क्रम में पायी गयी खामियों से संबंधित रिपोर्ट उनके द्वारा प्रस्तुत की जायेगी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जायेगी. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी स्कूलों की संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके बाद एक-एक करके जिले के सभी स्कूलों की जांच की जायेगी. ऐसे में इसके लिए भी प्लान तैयार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version